Rishabh Pant: Sister: Marriage:
ऋषभ पंत की बहन साक्षी की शादी, मसूरी में जश्न का माहौल
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उनकी शादी का समारोह उत्तराखंड के खूबसूरत हिल स्टेशन मसूरी में धूमधाम से मनाया जा रहा है।
धोनी और रैना ने किया जमकर डांस
मंगलवार को हुए संगीत समारोह में भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना भी शामिल हुए। इस दौरान दोनों ने पंत के साथ मिलकर ‘दमादम मस्त कलंदर’ गाने पर धमाकेदार डांस किया। इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कौन हैं दूल्हे राजा अंकित चौधरी?
ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी बिजनेसमैन अंकित चौधरी से हो रही है। अंकित लंदन स्थित एलीट ई2 कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर हैं। दोनों काफी समय से एक-दूसरे को जानते थे और पिछले साल जनवरी में इनकी सगाई हुई थी।
शादी में करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल
इस ग्रैंड वेडिंग में सिर्फ ऋषभ पंत के परिवार के करीबी लोग और कुछ खास दोस्त ही आमंत्रित किए गए हैं। धोनी की पत्नी साक्षी धोनी और सुरेश रैना की पत्नी भी इस जश्न में शामिल हुईं।
आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत होंगे सबसे महंगे खिलाड़ी
ऋषभ पंत जल्द ही क्रिकेट के मैदान में वापसी करेंगे। आईपीएल 2025 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते नजर आएंगे। इस साल हुई नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
Rishabh Pant, MS Dhoni and Suresh Raina dancing at Rishabh Pant's sister's sangeet ceremony 🕺🏻❤️ pic.twitter.com/pw232528w8
— Sandy (@flamboypant) March 11, 2025
