ऋषिकेश:मुनिकीरेती क्षेत्रांतर्गत नीम बीच पर गंगा नदी में नहाते वक्त हल्द्वानी के युवक के गंगा में डूबने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया था। युवक की पहचान 34 वर्षीय मनोज भंडारी निवासी साकेत दिल्ली मूल निवासी हल्द्वानी के रूप में हुई है।
घटना के बाद उसके साथियों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी इसके बाद जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन युवक का कुछ पता न चल सका। पुलिस ने डूबे युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है।
खबर के अनुसार मनोश भंडारी दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। रविवार को वह अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ ऋषिकेश पहुंचा था। सभी तपोवन स्थित नीम बीच गंगा नदी में नहाने लगा। इसी दौरान वो गंगा की तेज धारा की चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही मुनिकीरेती पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कुछ पता न चल सका।
मुनिकीरेती थानाध्यक्ष राम किशोर सकलानी ने जानकारी दी कि युवक की तलाश के लिए जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने गंगा में उतरकर अलग-अलग अभियान चलाया। अभियान देर शाम तक जारी रहा, लेकिन डूबे युवक का कुछ पता न चल सका है। सोमवार को भी रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा।