देहरादून: राज्य के बेटे ही नहीं बेटियां भी भारतीय सेना का हिस्सा बन रही हैं। अल्मोड़ा की दीक्षा मेहता की तरह चमोली जिले के भदूड़ा गांव निवासी रितिका नेगी भी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है। एएफएमसी पुणे से पास होने के बाद वह भारतीय सेना का हिस्सा बनी है। बता दें कि एएफएमसी से पास होकर भारतीय सेना के मेडिकल विंग में नियुक्ति होती है। उत्तराखंड के लिए सौभाग्य की बात है कि अब बेटियां भी भारतीय सेना की वर्दी पहनेंगी। रितिका के भारतीय सेना में शामिल होने के बाद क्षेत्र मे खुशी का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रीतिका नेगी के पिता का नाम भीम सिंह नेगी है और वह एक सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्यापारी है। वहीं उनकी मां मीरा नेगी एक शिक्षिका है। रितिका की शिक्षा की बात करें तो पहले उन्होंने नंदा हिल्स पब्लिक स्कूल गोपेश्वर से पढ़ाई की। आगे की पढ़ाई के लिए रीतिका ने देहरादून का रुख किया। उन्होंने जसवंत मार्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की पढ़ाई की।
रितिका के बचपन से भारतीय सेना का हिस्सा बनना था। उनके परिजन कहते हैं कि अब वह पूरा हो गया है। बेटी को सेना की वर्दी में देखकर सीना चौड़ा हो गया। उन्होंने कहा कि रितिका ने राज्य का नाम रौशन किया और इससे ज्यादा खुशी की क्या बात हो सकती है। रितिका को मार्गदर्शन करने वाले गुरुओ व सहयोग करने वालों का माता-पिता ने धन्यवाद भी किया।