Uttarakhand News

उत्तराखंड में पहली बार आई एक महिला की बारी, विधानसभा की स्पीकर बनीं ऋतु खंडूरी


देहरादून: इस वक्त की बड़ी खबर प्रदेश की राजधानी देहरादून से आ रही है। उत्तराखंड में इतिहास रच गया है। राज्य को पहली बार एक महिला विधानसभा अध्यक्ष मिली है। जी हां, भाजपा के टिकट पर कोटद्वार से चुनाव जीती पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी की बेटी ऋतु खंडूरी को विधानसभा का स्पीकर बनाया गया है।

बता दें कि ऋतु खंडूरी 2022 में कोटद्वार सीट से विधायक बनी है। इससे पहले साल 2017 में हुए यमकेश्वर से विधायक थी। उत्तराखंड में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी महिला को विधानसभा सदन का अध्यक्ष बनाया गया है।

Join-WhatsApp-Group

इस मौके पर स्पीकर की कुर्सी से उठते हुए बंशीधर भगत ने ऋतु खंडूरी से कहा कि तुम्हें बधाई, हमारी विदाई। इस मौके पर ऋतु खंडूरी ने कहा कि पहली बार हो रहा है कि किसी महिला को प्रदेश में विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है। यह महिलाओं का सम्मान है।

To Top