हल्द्वानी: रफ्तार ने एक बार फिर एक घर से चिराग को छीन लिया। रानीबाग निवासी 20 साल के युवक की बाइक गलत तरफ से आ रहे कैंटर में जा घुसी। युवक गभीर रूप से घायल हुआ। आनन-फानन में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। ये बात भी सामने आई है कि युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। लोगों के अनुसार अगर युवक ने हेलमेट पहना होता तो उसी जान बच सकती थी।
मृतक की पहचान इंदिरा कॉलोनी रानीबाग निवासी उदित थापा के रूप में हुई है। वो नैनीताल रोड आवास विकास स्थित मंगलसेल्स मोबाइल शोरूम में काम करता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को वो अपने दोस्त से मिलने गया था। इसी दौरान हाइडिल से नहर कवरिंग रोड होते हुए कॉलटैक्स की ओर जाते समय शिवम बैंकट हॉल के पास सामने से आ रहे केंटर से उसी जोरदार टक्कर हो गई। पुलिस को युवक के जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हो पाई। उदित को हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया।
काठगोदाम थाना अध्यक्ष कमाल हसन ने बताया कि उदित के पिता रंजीत जल संस्थान में बतौर संविदाकर्मी नौकरी करते है। उदित ने हेलमेट नहीं पहना था। अगर उसके हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी। वही पुलिस ने बताया कि राहगीरों ने बताया कि जिस टैंकर से उदित की बाइक टकराई वो गलत दिशा से आ रहा था। इस हादसे के बाद घटना स्थल पर पहुंचे उदित के परिजनों और करीबियों ने कैंटर ले जाने पर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने लोगों को बताया कि कैंटर चालक पहले ही भाग गया था।
क्यों हेलमेट की महत्वता को नहीं समझ रहे है युवा
हेलमेट ना पहने हाने से वाहन चलाते वक्त हादसे में गंभीर रूप से घायल होने का खतरा बना होता है। पुलिस द्वारा हेलमेट को लेकर कई कैपेन चलाए जा चुके है लेकिन युवा फिर भी हेलमेट से दूरी बना लेता है।