Nainital-Haldwani News

सड़क हादसे का शिकार हुई हल्द्वानी रोडवेज की बस ,दो लोग जख्मी

Ad

हल्द्वानी: उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों से सड़क दुर्घत्नाओं की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। रविवार के दिन भी सड़क हादसे की घटना सामने आई। इस बार हल्द्वानी बस डिपो की बस सड़क हादसे का शिकार हुई।  इस हादसे में दो लोग जख्मी हो गई। ये हादसा कफड़ा द्वाराहाट के पास हुआ। इस हादसे में दो लोग जख्मी हो गए। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से हल्द्वानी के लिए रवाना किया गया।

मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी डिपो की बस यूके07पीए-3228 रविवार को जौरासी से शहर लौट रही थी। उसी दौरान कफड़ा द्वाराहाट के पास बस की मारुति कार से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार दो लोग जख्मी हो गये। इसके बाद बस को वहीं खड़ी कर ली गई जबकि यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया। हल्द्वानी से जौरासी के लिए रोडवेज बस रोजाना चलती है।

 

वीडियो अगली स्लाइड पर-न्यूज सोर्स:dainikuttaranchaldeep

Ad Ad

Pages: 1 2

To Top