Almora News

उत्तराखंड के पहाड़ में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत

Almora news: Road Accident: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। सड़क हादसों के चलते प्रतिदिन कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा अल्मोड़ा जिले से सामने आ रहा है जहां एक अनियंत्रित रोडवेज बस से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ( Road accident in almora )

मौके पर हुई मौत

बता दें कि बृहस्पतिवार को एक रोडवेज बस वाहन संख्या यूके-07- ए-4449, दिल्ली से बागेश्वर की ओर जा रही थी। जैसे ही बस माल रोड पर पहुंची तो अचानक खराब हो गई। जिस पर अल्मोड़ा वर्कशॉप से एक तकनीकी कर्मचारी को बस को ठीक करने के लिए भेजा गया। बस के ठीक होने के बाद जैसे ही चालक कृपाल सिंह उसे लेकर आईएसबीटी के वर्कशॉप तक पहुंचाने के लिए निकला तो वर्कशॉप ले जाते समय बस आईएसबीटी गेट से टकरा गई और फिर दुबारा बंद हो गई। बस चालक उसे दुबारा स्टार्ट करने की कोशिश करने लगा, तभी अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और बस तेजी से ढलान की तरफ जाने लगी। और बस ने आसपास खड़ी तीन बसों को भी टक्कर मार दी। इसी दौरान एक बस के पास सफाई कर रहे कर्मचारी को भी अनियंत्रित बस ने अपनी चपेट में ले लिया और बस के पिछले टायर ने उसे बुरी तरह से कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ( Roadways bus crushed youn man in almora )

Join-WhatsApp-Group

परिवार में मचा कोहराम

मृतक सफाई कर्मचारी की पहचान एनटीडी निवासी विकास पुत्र स्व. शिवचरण के रूप में हुई है‌। बताया गया है कि वह दो महीने पहले ही वर्कशाप में ठेके के तहत वाहनों की सफाई कार्य में लगा था। मृतक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

To Top