Pauri News

पौड़ी से दिल्ली जा रही रोडवेज बस हुई हादसे का शिकार, बाल-बाल बची 32 यात्रियों की जान

Uttarakhand news: Road accident: उत्तराखंड के पहाड़ो में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। बारिश के मौसम में भी सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता है। सड़क हादसों के चलते प्रतिदिन कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा कोटद्वार से सामने आया है। जहां पौड़ी से दिल्ली जा रही कोटद्वार डिपो की रोडवेज बस सोमवार को हादसे का शिकार हो गई। ( Road accident in Kotdwar )

बस में 32 यात्री सवार थे

बता दें कि कोटद्वार से करीब 13 किलोमीटर पहले बस जब आमसौड़ के नजदीक दो पुलिया क्षेत्र में पहुंची, तो सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा। इस दौरान बस कई मीटर तक स्लिप होकर खाई की ओर बढ़ गई। बस को खाई की तरफ जाता देख यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि बस रेलिंग पर ही अटक गई और खाई में नहीं गिरी। बस में 32 यात्री सवार थे और सभी यात्री सुरक्षित हैं। वहीं डिपो इंचार्ज सुनील चौहान ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री, बस के चालक और परिचालक सुरक्षित हैं। यात्रियों को गंतव्य के लिए भेज दिया गया है। ( Roadways bus going from pauri to delhi met with an accident )

Join-WhatsApp-Group

To Top