हल्द्वानी: काठगोदाम डिपो से जालंधर, पंजाब जाने वाली एकमात्र बस सेवा पिछले चार दिनों से बंद है। डिपो प्रबंधन द्वारा इस सेवा को बंद करने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

रोजाना चलती थी बस
यह बस काठगोदाम से वाया कालाढूंगी और बाजपुर होते हुए जालंधर जाती थी। हर दिन दोपहर करीब 3 बजे यह बाजपुर से जालंधर के लिए रवाना होती थी।
यात्रियों को हो रही परेशानी
बस सेवा के अचानक बंद होने से यात्रियों को अन्य विकल्पों की तलाश करनी पड़ रही है। कई यात्री बस अड्डे तक पहुंचकर मायूस लौट रहे हैं, जबकि कुछ लोगों को लगभग पांच किमी दूर दोराहा-बाजपुर तक जाना पड़ रहा है।
अन्य बसों पर निर्भरता बढ़ी
पंजाब जाने वाले यात्रियों को अब घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, ताकि वे अन्य डिपो की बसों से लुधियाना, पटियाला या अन्य स्थानों तक पहुंच सकें। इससे उनका सफर और भी कठिन हो गया है।
यात्रियों ने की सेवा बहाल करने की मांग
यात्रियों ने मांग की है कि काठगोदाम से जालंधर जाने वाली इस बस सेवा को जल्द से जल्द बहाल किया जाए, ताकि उन्हें यात्रा में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
