
Haldwani News: Uttarakhand News: Roadways Bus: राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती समारोह के अवसर पर उत्तराखंड परिवहन निगम ने एक अहम निर्णय लिया है। निगम प्रशासन ने अब प्रदेशभर से देहरादून के लिए भेजी जाने वाली रोडवेज बसों को रोकने का फैसला किया है। इस संबंध में जीएम संचालन क्रांति सिंह ने सभी रीजनल मैनेजर (आरएम) और डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों (एआरएम) को आदेश जारी किए हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले चार दिन पूर्व ही आदेश जारी कर कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों से बड़ी संख्या में बसों को देहरादून भेजने की तैयारी की गई थी। कुमाऊं रीजन में कुल 558 रोडवेज बसें हैं, जिनमें से करीब 120 बसों को दो दिन के लिए देहरादून भेजा जाना तय था। इस निर्णय के चलते विभिन्न रूटों पर बसों की कमी और यात्रियों को असुविधा का खतरा पैदा हो गया था।
हल्द्वानी डिपो के एआरएम संजय पांडे ने बताया कि पहले हल्द्वानी से 35, काठगोदाम से 30, रुद्रपुर से 40 और काशीपुर से 15 बसें देहरादून भेजी जानी थीं। लेकिन अब निगम के नए निर्देशों के बाद यह व्यवस्था रद्द कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस बदलाव से यात्रियों को राहत मिलेगी और प्रदेश के भीतर बस संचालन सुचारू रूप से जारी रहेगा।
परिवहन निगम का यह कदम यात्रियों की सुविधा और नियमित बस सेवाओं को ध्यान में रखकर उठाया गया है। इससे आमजन को अब यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।






