हल्द्वानी: उत्तराखंड परिवहन निगम में ठेके से हो रही ड्राइवर और कंडक्टर की भर्ती के खिलाफ उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने मोर्चा खोल दिया है। हल्द्वानी में उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की बैठक में राज्य सरकार के खिलाफ कर्मचारियों ने मोर्चा खोलने का ऐलान किया कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष कमल पपने का कहना है कि 2013 में कर्मचारी यूनियन हाई कोर्ट से ठेकेदारी में भारतीय न करवाने के लिए केस भी जीता है। बावजूद इसके राज्य सरकार 700 से अधिक ड्राइवर और कंडक्टर के पदों पर ठेकेदार के माध्यम से भर्ती करा रहा है।
वहीं कर्मचारी नेताओं का कहना है कि पहले से 3500 से अधिक कर्मचारी विशेष श्रेणी और संविदा में परिवहन निगम में कार्यरत हैं। पहले उनको स्थाई नौकरी दी जाए उसके बाद ही अगर कोई भर्ती निकालनी है तो भर्ती निकाली जाए, यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो आने वाले 31 अगस्त को काली पट्टी बांधकर सांकेतिक बहिष्कार किया जाएगा और एक और 2 सितंबर को पूरे प्रदेश में कार्य बहिष्कार किया जाएगा। वहीं इस अल्टीमेटम को विभाग से गंभीरता से लिया है और 2 अगस्त को एमडी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में 6 कर्मचारी संगठनों के नेताओं को बुलाया गया है।