हल्द्वानी: घरेलू क्रिकेट में 100 से ज्यादा फर्स्ट क्लास मुकाबले खेलने वाले रॉबिन बिष्ट ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। रॉबिन बिष्ट आखिरी बार 2021-2022 सीजन में उत्तराखंड क्रिकेट टीम के लिए खेले थे। दिल्ली से एज ग्रुप क्रिकेट खेलने के बाद रॉबिन बिष्ट ने राजस्थान के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने राजस्थान क्रिकेट टीम को सवारने का काम किया है।
राजस्थान ने 2010-11 और 2011-12 सीजन में रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था और बिष्ट ने अहम रोल अदा किया था। 2011-2012 सीजन में बिष्ट ने 16 पारियों में1034 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक निकले । इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें आईपीएल की दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में जगह मिली। उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंडिया ए टीम में भी जगह मिली थी।
रॉबिन बिष्ट ने राजस्थान के अलावा हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और उत्तराखंड टीम के लिए घरेलू क्रिकेट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उनके करियर पर नजर डाले तो घरेलू क्रिकेट में उन्होंने कुल 18 शतक जड़े। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 106 मुकाबलों में उन्होंने 6838 रन बनाए। वहीं लिस्ट ए में 61 मैच खेले 1872 रन बनाए। घरेलू क्रिकेट बिष्ट के बल्ले से लगातार रन निकले थे। राजस्थान के लिए कई बार वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
बिष्ट ने संन्यास की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने 15 साल क्रिकेट इंजॉय किया है। जीवन पर उन्हें ड्रेसिंग रूम में बिताए पल याद रहेंगे। उन्होंने लिखा कि वह अब कोचिंग के क्षेत्र में करियर बनाएंगे। रॉबिन बिष्ट मूल रूप में उत्तराखंड के रहने वाले हैं और उन्होंने आखिरी बार उत्तराखंड के लिए ही घरेलू क्रिकेट में शिरकत की थी।