Dehradun News

आकाशवाणी ने दिया सर्वोच्च सम्मान, उत्तराखंड के पहले टॉप ग्रेड सितार वादक बने राबिन करमाकर


Robin Karmakar,Dehradun:- कहते हैं हुनर की कोई सीमा नहीं होती और समय चाहे जितना भी लगे हुनर की चमक एक दिन पूरे संसार को जगमगाती है। हुनर की एक ऐसी ही कहानी है आकाशवाणी देहरादून में संगीत अनुभाग में कार्यरत सितार वादक राबिन करमाकर की। सितार वादक राबिन करमाकर को आकाशवाणी महानिदेशालय ने शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में टॉप ग्रेड से सम्मानित किया है। इसके साथ राबिन करमाकर इस मान्यता को प्राप्त करने वाले उत्तराखंड के पहले सितार वादक बन गए हैं। बताते चलें कि आकाशवाणी द्वारा संगीत के क्षेत्र में प्रदान किया जाने वाला टॉप ग्रेड सबसे सर्वोच्च ग्रेड सम्मान होता है।(Rabin Karmakar Becomes First Top Grade Sitar Player of Uttarakhand)

बचपन से ही शुरू किया सितार प्रशिक्षण

Join-WhatsApp-Group

राबिन करमाकर का जन्म कोलकाता में हुआ था। उन्होंने छोटी उम्र से ही अपने पिता नकुल करमाकर से सितार की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी। इसके बाद उन्होंने ने पंडित विश्वनाथ चटर्जी और फिर पंडित श्यामल चटर्जी से भी प्रशिक्षण प्राप्त किया। अपने सितार वादन के जरिए राबिन अब तक देश भर के विभिन्न मंचों पर संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर चुके हैं। (Robin Karmakar career in Sitar)

राबिन ने 27 जुलाई 1995 को आकाशवाणी नजीबाबाद में स्टाफ आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। इस के बाद 20 जून 2017 को राबिन आकाशवाणी देहरादून केंद्र से जुड़ गए। तब से वे लगातार देहरादून केंद्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 2013 में उन्हें सितार वादन के लिए ‘ए’ ग्रेड प्राप्त हुआ था। इसके बाद हाल ही में आकाशवाणी द्वारा उनको टॉप ग्रेड की उपाधि से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।बता दिया जाए कि आकाशवाणी की परंपरा के अनुसार अब उन्हें पंडित की उपाधि भी मिल गई है। ( Karmakar Journey as a music artist in Akashvani)

To Top