Chamoli News

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, मकान के ऊपर गिरी चट्टान, एक की मौत

Chamoli news: Accident :उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से नदी और नाले उफान पर हैं। भारी बारिश के कारण लोगों के घरों और सड़कों में पानी भर रहा है। तो वहीं कच्चे मकान में रह रहे लोगों पर लगातार खतरा मंडरा रहा है। चमोली जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां भारी बारिश के कारण पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर कच्चे मकान पर गिर गया। जिसके चलते मलबे में दो मजदूर दब गए जिनमे से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। ( Rock fell in a house in chamoli )

ऐसे हुआ हादसा

बता दें कि चमोली जिले के मारवाड़ी चौक के पास बीते सोमवार की देर रात हुई भारी बारिश के कारण अचानक पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर कच्चे मकान के ऊपर गिर गया। मलबे में दबने के कारण 25 वर्षीय एम बहादुर की मौत हो गई। तो वहीं 22 वर्षीय प्रेम बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला। घायल मजदूर को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ भेजा गया। वहीं मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दोनों मजदूर मूल रूप से नेपाल के रहने वाले थे। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। सूचना मिलके ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। ( one died, one injured )

Join-WhatsApp-Group

To Top