Sports News

रोहित और विराट का संन्यास करीब ! BCCI की नई शर्त को करना होगा पूरा

Ad

Rohit Sharma: Virat Kohli: ODI: Retirement: बीसीसीआई की योजनाओं को लेकर आ रही खबरों के बीच माना जा रहा है कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली 2025 के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड और टीम प्रबंधन 2027 वनडे विश्व कप की रणनीति में इन दोनों दिग्गजों को शामिल नहीं कर रहा है।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, अगर कोहली और रोहित आने वाले समय में वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें घरेलू स्तर पर विजय हजारे ट्रॉफी में अपने-अपने राज्यों की टीम से खेलना होगा। इसके अलावा उन्हें इस सीजन रणजी ट्रॉफी के शेष मुकाबलों में भी हिस्सा लेना पड़ सकता है। इसी कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही दोनों खिलाड़ी यह ऐलान कर सकते हैं कि यह उनकी आखिरी वनडे सीरीज होगी।

रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि भारतीय क्रिकेट में अमूल्य योगदान देने के बाद अब टीम प्रबंधन भविष्य की ओर ध्यान केंद्रित करना चाहता है। कई युवा खिलाड़ी मौके का इंतजार कर रहे हैं और 2027 विश्व कप की योजना में कोहली-रोहित फिट नहीं बैठ रहे।

गौरतलब है कि हाल ही में इंग्लैंड दौरे से पहले दोनों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था और 2024 टी20 विश्व कप के बाद एक साथ टी20 इंटरनेशनल से भी संन्यास लिया था।

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का कार्यक्रम

25 अक्टूबर: तीसरा वनडे – सिडनी

19 अक्टूबर: पहला वनडे – पर्थ

23 अक्टूबर: दूसरा वनडे – एडिलेड

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top