
Rohit Sharma: Cricket: Social Media Post: Cricket: Australia:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ भले ही टीम इंडिया 1-2 से हार गई हो, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। सीरीज़ में उन्होंने एक अर्धशतक और एक नाबाद शतक जमाकर “प्लेयर ऑफ द सीरीज़” का खिताब अपने नाम किया। तीसरे वनडे में सिडनी के मैदान पर रोहित ने नाबाद शतक लगाकर भारत को 9 विकेट से यादगार जीत दिलाई। यह मुकाबला उनके लिए कई मायनों में खास रहा क्योंकि इसी के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 50 शतकों का आंकड़ा पूरा कर लिया।
रोहित शर्मा के नाम अब टेस्ट में 12, वनडे में 33 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 5 शतक दर्ज हो चुके हैं। खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर विदेशी बल्लेबाज़ों में सबसे ज़्यादा वनडे शतक बनाने का रिकॉर्ड अब उनके नाम है — 33 पारियों में 6 शतक के साथ उन्होंने विराट कोहली (5) और कुमार संगकारा (5) को पीछे छोड़ दिया।
सीरीज़ खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक भावनात्मक पोस्ट करते हुए लिखा — “आखिरी बार सिडनी को अलविदा।” इस संदेश के साथ उन्होंने अपने क्रिकेट सफर के एक यादगार अध्याय को पीछे छोड़ा। भले ही टीम इंडिया सीरीज़ नहीं जीत पाई, लेकिन रोहित और विराट कोहली की लय ने भारतीय फैंस के भीतर “मिशन वर्ल्ड कप 2027” की उम्मीदों को फिर से जगा दिया है।
वहीं, आंकड़ों की बात करें तो किसी विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा वनडे शतक लगाने की सूची में भी रोहित का नाम शुमार हो गया है। विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ 10 और वेस्ट इंडीज के खिलाफ 9 शतक के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा 9-9 शतकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। यह उपलब्धि रोहित के करियर को एक और ऊंचाई पर ले जाती है और बताती है कि भारतीय क्रिकेट में “हिटमैन” का अध्याय अभी खत्म नहीं हुआ है।






