
Uttarakhand: Roorkie News: रुड़की में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। हरियाणा रोडवेज की बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नजरपुरा गांव निवासी अंकित श्याम के रूप में हुई है।
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान यातायात लंबे समय तक प्रभावित रहा। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने के बाद यातायात बहाल कराया।
पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।






