Uttarakhand News

ऋषिकेश में बंजी जंपिंग करते हुए यूट्यूबर हुआ घायल, रस्सी टूट गई !

Ad

Rishikesh: Bungee Jumping: Uttarakhand: साहसिक खेलों का हब बनते जा रहे शिवपुरी क्षेत्र में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। थ्रिल फैक्ट्री एडवेंचर पार्क में बंजी जंपिंग के दौरान रस्सी टूटने से गुड़गांव निवासी 24 वर्षीय युवक सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े हो गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जंप के समय सुरक्षा नियमों का पर्याप्त पालन नहीं किया गया था। जंप करते ही रस्सी अचानक टूट गई और युवक नीचे स्थित टिन की छत पर जा गिरा। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हादसे का पूरा दृश्य कैद है। घायल युवक एक यूट्यूब व्लॉगर बताया जा रहा है, जो प्रमोशनल वीडियो शूट करने आया था।

मुनि की रेती थाना प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि घटना के तुरंत बाद घायल को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल पीड़ित पक्ष से कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। “अगर शिकायत मिलती है, तो कंपनी के खिलाफ नियम अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी,” चौहान ने कहा।

इधर, स्थानीय लोग और पर्यावरण प्रेमियों ने बंजी जंपिंग कंपनी की लापरवाही और सुरक्षा मानकों की कमी पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि प्रशासन द्वारा इन कंपनियों की नियमित मॉनिटरिंग नहीं की जा रही, जिससे हादसों का खतरा बढ़ रहा है। लोगों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, बंजी जंपिंग कंपनी के जनरल मैनेजर राजेश ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि सभी व्यवस्थाएँ अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार की गई थीं। “यह एक एडवेंचर स्पोर्ट है, जिसमें 1 प्रतिशत जोखिम बना रहता है। फिर भी हमारे यहां सभी सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन किया जाता है,” उन्होंने कहा।

फिलहाल, घटना की जांच जारी है और प्रशासन की ओर से सुरक्षा मानकों को लेकर और कड़े कदम उठाने की उम्मीद की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top