Dehradun news: Food bill : राजधानी देहरादून से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां तीन युवक खाना खाने एक बार में गए, लेकिन जब उनके सामने खाने का बिल आया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। अधिक बिल युवकों के सामने आते ही बार में हंगाम खड़ा हो गया। युवकों ने बार संचालक पर अधिक बिल बनाने का आरोप लगाया। ( Ruckus over food bill )
17 हजार रुपये का बिल थमाया
बता दें कि मामला राजपुर रोड का है। जहां स्थित शुगर बार में खाने के अधिक बिल को लेकर जमकर हंगामा हुआ। सिद्धार्थ, सुमित और अनुज ने बताया कि गुरुवार दोपहर को वह बार में खाना खाने के लिए गए थे। खाना खाने के बाद जब उन्होंने बिल मांगा तो वह उन्हें 17 हजार रुपये का बिल थमा दिया गया। जब उन्होंने बिल का विरोध किया तो संचालक ने बिल साढ़े आठ हजार का कर दिया। युवकों का कहना है कि बिल में जीएसटी नंबर भी अंकित नहीं था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। ( 17 thousand rupees bill given to customers )
बार को किया बंद
डालनवाला कोतवाली की नालापानी चौकी प्रभारी साहिल वशिष्ठ ने बताया कि जब संचालक से लाइसेंस दिखाने को कहा गया तो वह नहीं दिखा पाया। फिलहाल बार बंद को कर दिया गया है।