
Uttarakhand: Rudraprayag: वीरभूमि उत्तराखंड के युवाओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा और मेहनत से प्रदेश का नाम रोशन किया है। रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के डांगी गुनाऊं गांव निवासी मयंक वशिष्ठ ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) चेन्नई से पासआउट होकर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है।
शनिवार को हुए पासिंग आउट परेड के बाद मयंक के माता-पिता ने स्वयं बेटे के कंधों पर सितारे सजाए। इस भावुक पल में जहां परिवार के चेहरों पर गर्व और खुशी झलक रही थी, वहीं गांव और क्षेत्र में भी उत्सव का माहौल देखने को मिला।
मयंक का परिवार लंबे समय से सेना और उपलब्धियों से जुड़ा रहा है। उनके पिता गिरीश चंद्र वशिष्ठ भारतीय सेना में बतौर सिपाही अपनी सेवाएं दे चुके हैं, जबकि माता सुशीला वशिष्ठ गृहिणी हैं। वहीं उनकी बहन नूतन वशिष्ठ दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह कर प्रदेश और देश का गौरव बढ़ा चुकी हैं।
मयंक की इस ऐतिहासिक सफलता ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्व से भर दिया है। ग्रामीण और परिचित लगातार उनके घर पहुंचकर बधाइयां दे रहे हैं।






