Uttarakhand News

पहली बार भाग लेकर रुद्रप्रयाग की टीम ने बॉक्सिंग में पदक जीतकर बनाया इतिहास

rudraprayg news
Ad

रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग के खिलाड़ियों ने पहली बार विद्यालयी राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर इतिहास रच दिया है। हल्द्वानी में 6 से 10 अक्टूबर 2025 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में रुद्रप्रयाग के तीन खिलाड़ियों ने भाग लिया और टीम ने दो कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।

प्रतिभागी खिलाड़ियों में प्रत्युष नेगी और कार्तिक राणा ने अपने दमदार प्रदर्शन से कांस्य पदक हासिल किए, जबकि आदित्य राज ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। इस उपलब्धि के पीछे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत के साथ-साथ टीम मैनेजर कुलदीप सिंह नेगी और कोच उदय प्रताप सिंह बर्त्वाल का मार्गदर्शन अहम रहा।

जिला क्रीड़ा समन्वयक शिव सिंह नेगी ने इस टीम को भेजने के लिए अथक प्रयास किया..जिनके प्रयासों ने टीम को सफलता दिलाई। टीम मैनेजर और कोच ने बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी पीके बिष्ट के सहयोग और समर्थन से यह सफलता संभव हो सकी।

रुद्रप्रयाग में इस उपलब्धि से खुशी की लहर दौड़ गई है और खेल जगत इसे जिले के लिए ऐतिहासिक सफलता मान रहा है। केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, जिपंअ पूनम कठैत, उत्तराखण्ड महिला आयोग की उपाध्यक्ष शैलपुत्री ऐश्वर्या रावत, नपं अध्यक्ष राजेन्द्र गोस्वामी समेत अनेक गणमान्य खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों, कोच और मैनेजर को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभ्कमानें कामनाएं दी हैं।

बता दें कि हाल ही में रामनगर में आयोजित बॉक्सिंग ट्रायल में भी उत्तराखंड के पांच खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय फेडरेशन कप पुरुष वर्ग में हुआ था…जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से 36 बॉक्सर हिस्सा ले रहे थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top