देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसी बीच सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ यात्रा पंजीकरण की रोक को बढा दिया है। केदारनाथ धाम में नए पंजीकरण की रोक 15 मई तक थी, जिसे बढ़ाया गया है। केदारनाथ धाम में 14 मई रविवार को भी बर्फबारी हुई है। केदारनाथ के दर्शन के लिए नए पंजीकरणों पर 25 मई तक रोक लगा दी गई है। केदारनाथ धाम में अभी भी रुक रुक कर बर्फबारी हो रही है।
बर्फबारी के वजह से पंजीकरण पर रोक
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है और दूसरे प्रदेशों से हजारों की तादत में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। एमपी, यूपी, दिल्ली-एनसीआर सहित देश के अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं लेकिन बर्फबारी परेशानी को बढ़ा रही है।
26 मई से होंगे नए पंजीकरण
जानकारी के मुताबिक केदारनाथ धाम में बर्फवारी और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पंजीकरण रोका गया है। नए श्रद्धालु 26 मई से पंजीकरण करा सकेंगे। हालांकि जिन श्रद्धालुओं ने 25 मई तक के लिए पंजीकरण कराए हैं, वे ही दर्शन कर सकेंगे।
28 लाख से ज्यादा पंजीकरण
बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खोले गए थे और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुले थे। यमुनोत्री और गंगोत्री धामों के कपाट 22 अप्रैल को तीर्थ यात्रियों के लिए खोले गए थे। पंजीकृत श्रद्धालुओं की संख्या 25 से 30 हजार दर्ज की जा रही है। 15 मई के लिए 22711, 16 मई के लिए 24575, 17 मई के लिए 22731, 18 मई के लिए 26532 तीर्थ यात्रियों ने केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए पंजीकरण हुए हैं। अभी तक कुल 7.76 लाख श्रद्धालु चारों धाम पहुंचे हैं। वहीं चारों धामों के दर्शन के लिए कुल 28.95 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण किया है। वहीं प्रतिदिन चारों धामों में करीब 48965 श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं।