
AbhishekNegi : IMARank6 : Rudraprayag : IndianMilitaryAcademy : Dehradun : UttarakhandPride : YoungAchiever : MilitaryCareer : HillYouthInspiration : रुद्रप्रयाग जिले के छोटे से गाँव कोठगी के युवा अभिषेक नेगी (जग्गी) ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA), देहरादून की अंतिम मेरिट सूची में अभिषेक ने ऑल इंडिया रैंक 6 प्राप्त की है। इस उपलब्धि से गाँव और पूरे क्षेत्र में गर्व और उत्साह का माहौल बन गया है।
अभिषेक ने कठिन पर्वतीय मौसम, चुनौतियों और मुश्किल हालातों के बीच लगातार मेहनत की। परीक्षा, ट्रेनिंग और हर मूल्यांकन को दृढ़ इच्छाशक्ति और अनुशासन के साथ पार किया। इनके प्रयासों का परिणाम है कि उनका चयन IMA देहरादून के 1 जनवरी 2026 बैच में हुआ है…जहाँ से देश के भविष्य के अफ़सर तैयार होते हैं।
अभिषेक की शुरुआती शिक्षा उनके गाँव कोठगी में ही हुई। 10वीं तक की पढ़ाई उन्होंने सेक्रेड हार्ट स्कूल, घोलतीर से की और 12वीं की पढ़ाई एसजीआरआर, देहरादून से पूरी की। एक साधारण ग्रामीण परिवेश से उठकर राष्ट्रीय स्तर की मेरिट सूची में जगह बनाना उनके लक्ष्य के प्रति समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है।
अभिषेक की इस शानदार उपलब्धि की खबर जैसे ही गाँव पहुँची परिवार सहित पूरे क्षेत्र में उत्साह की लहर दौड़ गई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने अभिषेक की मेहनत को पहाड़ के युवाओं के लिए प्रेरणा बताया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कोठगी गाँव के बेटे अभिषेक नेगी की इस उपलब्धि ने साबित कर दिया कि संकल्प और मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। पूरे पहाड़ ने अभिषेक को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।






