Uttarakhand News

पंचायत चुनाव: पिता उप प्रधान रहे, बेटे ने प्रधान पद पर हासिल की जीत


हल्द्वानी: पंचायत चुनाव के नतीजों में काफी रोचक मामले भी सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है रुद्रपुर के मलसा गिरधरपुर से, जहां एक युवक के पहले वोट ने उसे गांव का प्रधान बना दिया। ग्राम प्रधान पद पर सुनीर कुमार ने 257 वोटों से जीत हासिल की। जीत हासिल करने के बाद सुनील ने खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव के लिए काफी मेहनत की है। मेरा लक्ष्य गांव की तस्वीर को विकास के मार्ग पर ले जाना है। इसके अलावा युवाओं के लिए खतरनाक साबित हो रहे नशे की जड़ को भी गांव से उखाड़ना है। बता दें कि सुनीव कुमार ने रुद्रपुर के जनता इंटर कॉलेज से इंटर की पढ़ाई पूरी की थी।

सुनील ने यह भी जानकारी दी कि उनके पिता सुरेश कुमार भी उपप्रधान रह चुके हैं। वह गांव के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने पिता के कार्यों से ही इस दिशा में जाने का फैसला किया। सुनील के अनुसार वह अपने पिता की तरह ही ग्रामवासियों की हरसंभव कोशिश करेंगे। जनता ने उन्हे सेवा का अवसर दिया है और वह उस विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।

एक महीने पहले गांव में दुल्हन बनकर आई और आज बन गई वहां की प्रधान

पंचायत चुनाव नतीजे: 21 साल की प्रत्याशी बनी गांव की मुख्या,गांव से किया वादा

पंचायत चुनाव: आंगनबाढ़ी कार्यकर्ती बनी प्रधान, खेती से बीडीसी सदस्य बनें शेखर पांडे

नैनीताल जिला पंचायत चुनाव मतगणना: इन क्षेत्रों से सामने आए ग्राम प्रधान के नतीजे

उत्तराखण्ड पंचायत चुनाव नतीजा: मुकाबला टाई, पर्ची ने खोला इस प्रत्याशी का भाग्य

सांसे रोक देने वाला मुकाबला, एक वोट से दो प्रत्याशियों ने हासिल की जीत

पंचायत चुनाव की मतगणना, सबसे पहले आए नतीजे में ग्राम प्रधान बनें कमल दुर्गापाल


To Top