Nainital-Haldwani News

नशे के खिलाफ दौड़े सैंकड़ों युवा, रवि रोटी बैंक की मुहिम का दिखने लगा है असर


हल्द्वानी: राज्य में नशा एक गंभीर चुनौती है। युवा पीढ़ी इस दलदल में फंसती जा रही है। कई क्राइम मामलों में भी नशा ही मुख्य वजह रहा है। नैनीताल जिले समेत पूरे राज्य से नशे को मिटाने के लिए युवाओं से भरी रवि रोटी बैंक टीम ने मुहिम की शुरुआत की है। इस मुहिम में उन्हें उत्तराखंड पुलिस का भी सहयोग मिल रहा है। रविवार को उत्तराखंड पुलिस और रवि रोटी बैंक हल्द्वानी परिवार के सहयोग से थाना चोरगलिया क्षेत्र में 8 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की गई। दौड़ में थाना चोरगलिया क्षेत्र के सभी उम्र के लोगों ने भाग लिया। यह दौड़ रवि रोटी बैंक हल्द्वानी की मुहिम ” नशा मुक्त उत्तराखंड, नशा मुक्त हल्द्वानी ” का एक आयोजन रही।

रवि रोटी बैंक परिवार और उत्तराखंड पुलिस नियमित साझा कार्यक्रम के माध्यम से नशे के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाने को लेकर प्रतिबद्ध है। दौड़ में थाना चोरगलिया पुलिस उपाधीक्षक( प्रशिक्षु) श्री नितिन लोहनी ,थानाध्यक्ष हरेंद्र सिंह नेगी,उप निरीक्षक राजेश जोशी, उप निरीक्षक वीरेंद्र चंद, ,हेड कांस्टेबल भगवान सिंह कॉन्स्टेबल, भारत भूषण कॉन्स्टेबल मुकेश नेगी और रवि रोटी बैंक से अध्यक्ष तरुण सक्सेना, गौरव यादव, संजय कुमार आर्या, नीरज मिश्रा, सागर अधिकारी, आशिक़, विशाल सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Join-WhatsApp-Group

To Top