Dehradun News

दुखद खबर: तेज रफ्तार कार ने भाजपा नेता को मारी टक्कर, मौत !

Jitendra Singh Bisht
Ad

देहरादून: राजधानी देहरादून में शनिवार की रात एक दर्दनाक हादसे ने खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया। शिमला बाईपास रोड स्थित सेंट ज्यूड्स चौक पर तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और युवा भाजपा नेता जितेंद्र सिंह बिष्ट की मौके पर मौत हो गई…जबकि उनके एक साथी ऋतिक गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिस वक्त हादसा हुआ उस समय जितेंद्र अपने दोस्तों के साथ वासु का जन्मदिन मनाकर ऑफिस से बाहर निकले ही थे। जन्मदिन का जश्न खत्म हुआ ही था कि चंद सेकंड में सबकुछ बदल गया।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, बुड्ढी गांव निवासी मुजम्मिल ने अपनी कार वसीम के वर्कशॉप में रिपेयर के लिए दी थी। शनिवार रात वर्कशॉप में काम करने वाला अब्बू नामक युवक कार की मेंटेनेंस जांचने के बहाने गाड़ी को बाहर ले आया। इसी दौरान वह तेज रफ्तार से सेंट ज्यूड्स चौक से ट्रांसपोर्ट नगर की ओर बढ़ रहा था।

उधर, वासु का बर्थडे मनाकर लौट रहे जितेंद्र और उनके दोस्त ऋतिक, ओमी सजवान और वैभव रावत ऑफिस से बाहर निकल ही रहे थे कि तेज रफ्तार कार ने सीधे उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि जितेंद्र कार के नीचे दब गए। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। ऋतिक की हालत गंभीर बनी हुई है।

सूचना मिलते ही पटेल नगर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची…लेकिन तब तक छात्र संघ से जुड़े कई युवा भी वहां एकत्र हो चुके थे। नाराज़ छात्रों ने घटनास्थल पर हंगामा शुरू कर दिया…जिसे पुलिस ने किसी तरह शांत कराया।

जितेंद्र सिंह बिष्ट साल 2018 में एबीवीपी से डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए थे। वर्तमान में वह भाजपा महानगर इकाई में महामंत्री के पद पर कार्यरत थे। उनका यूं असमय जाना देहरादून की छात्र और राजनीतिक बिरादरी के लिए गहरा झटका है।

पुलिस ने हादसे में इस्तेमाल कार को कब्जे में ले लिया है। साथ ही वर्कशॉप के मालिक वसीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फरार चालक अब्बू की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

कोतवाली प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top