
Agneeveer Deepak Singh : Uttarakhand Soldier Death : Poonch LOC Incident : Suspicious Death Army ; Champawat News : Uttarakhand New : चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के खरही गांव के 23 वर्षीय अग्निवीर दीपक सिंह जम्मू–कश्मीर के पुंछ जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में शहीद हो गए। दीपक एलओसी के पास अग्रिम चौकी पर तैनात थे…जहां शनिवार दोपहर गोली चलने की आवाज सुनकर साथी जवान मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल दीपक को तुरंत मेडिकल कैंप ले जाया गया…जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सेना ने मामले की संदिग्ध स्थिति को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली दुर्घटनावश चली या यह आत्महत्या का मामला है।
दीपक सिंह दो साल पहले अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुए थे। वह हाल ही में दस दिन की छुट्टी लेकर ड्यूटी पर लौटे थे और परिवार उनकी शादी की तैयारियों में व्यस्त था। अचानक मिली इस दुखद खबर ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है परिवार और गांववासी गहरे सदमे में हैं। शहीद जवान का पार्थिव शरीर सोमवार तक पैतृक गांव खरही पहुंचे की संभावना है।






