
Dehradun:Uttarakhand News: Corbett Tiger Reserve: Full Day Safari: Wildlife Safari:Tiger Reserve: उत्तराखंड के कार्बेट टाइगर रिजर्व में जंगल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। वन प्रबंधन पहली बार फुल डे सफारी शुरू करने की योजना बना रहा है। प्रस्ताव वन मुख्यालय को भेजा गया है और इस पर विचार-विमर्श चल रहा है।
फुल डे सफारी के तहत पर्यटक सुबह 6 से 10 बजे और दोपहर 2:30 से शाम 6:30 बजे तक दो शिफ्ट में जंगल की सैर कर सकेंगे। इसके अलावा नाइट स्टे और फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में रुकने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इससे पर्यटक दिनभर वन्यजीवों का आनंद ले सकेंगे और सफारी के बीच के समय वन विभाग के रेस्ट हाउस में आराम कर सकते हैं।
कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक साकेत बडोला ने कहा कि रणथंभौर और तड़ोबा टाइगर रिजर्व में फुल डे सफारी सफल रही है…इसलिए इसे कार्बेट में भी लागू करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्रारंभ में गर्जिया, बिजरानी, ढेला और झिरना जोन में यह सुविधा शुरू की जाएगी।
सफारी के दौरान पर्यटकों की निगरानी के लिए ढिकाला जोन में टॉवर बनाए गए हैं। टॉवर पर बैठकर भी पर्यटक वन्यजीवों को देख सकेंगे। टॉवर पर सोलर फैंसिंग, नेचर गाइड की मौजूदगी अनिवार्य होगी और खाद्य सामग्री लाने की अनुमति नहीं होगी। टॉवर सुविधा के लिए अतिरिक्त शुल्क भी लिया जाएगा।
इसके अलावा हाथी सफारी की सुविधा भी प्रस्तावित है…जिसे पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर संचालित किया जाएगा। फुल डे सफारी के लागू होने पर पर्यटकों को इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
कार्बेट टाइगर रिजर्व और राजाजी टाइगर रिजर्व में दर्शकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वित्तीय वर्ष 2024-2025 में कार्बेट रिजर्व के आसपास के क्षेत्रों में लगभग एक हजार करोड़ रुपये का आर्थिक कारोबार हुआ। फुल डे सफारी लागू होने पर पर्यटन में और इजाफा होने की संभावना है।






