नैनीताल के सागर कुमार ने GATE (Economics) परीक्षा में सफलता हासिल कर परिवार और जिले का नाम रोशन किया
उत्तराखंड के युवा लगातार दिखा रहे हैं अपनी प्रतिभा
उत्तराखंड के युवा हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं, और अब खेल, बॉलीवुड, सेना से लेकर शिक्षा तक में राज्य के युवाओं ने सफलता के नए मानक स्थापित किए हैं। इसी कड़ी में नैनीताल जिले के तल्लीताल निवासी सागर कुमार ने GATE (Economics) परीक्षा में सफलता हासिल की है, जिससे उन्होंने अपने परिवार और जिले का नाम गर्व से ऊंचा किया है।
परिवार में खुशी का माहौल
सागर कुमार की सफलता पर उनके परिवार में खुशी का वातावरण है। उन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण से यह उपलब्धि प्राप्त की और अपने माता-पिता, गुरुजनों और परिवार का नाम रोशन किया। सागर ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माँ देवकी देवी, पिता स्व. श्री महेश प्रकाश, बुआ चंद्रकांता, भाई-बहनों और विशेष रूप से अपने मार्गदर्शक डॉ. हिमानी को दिया।
GATE परीक्षा के परिणाम का ऐलान
19 मार्च 2025 को GATE (Economics) परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसे उम्मीदवार अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। सागर ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से यह परीक्षा पास की और न सिर्फ नैनीताल बल्कि पूरे उत्तराखंड को गर्व महसूस कराया।
GATE परिणाम की वेबसाइट
सागर के परिणाम को देखना चाहते विद्यार्थी GATE की आधिकारिक वेबसाइट – gate2025.iitr.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
सागर की सफलता से प्रेरणा
सागर की सफलता उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो कठिनाईयों और चुनौतियों के बावजूद अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का हौसला रखते हैं। उनकी यह सफलता यह साबित करती है कि समर्पण, मेहनत और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं है।
