
Sakshi will take charge of the village at the age of 22
पौड़ी: पौड़ी जिले की पाबौ ब्लॉक के छोटे से कुई गांव में इस बार कुछ खास हुआ है। सिर्फ 22 साल की उम्र में साक्षी ने पंचायत चुनाव में जीत दर्ज कर गांव की सबसे युवा प्रधान बनने का गौरव हासिल किया है।
साक्षी ने देहरादून से बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद ठान लिया था कि वो अपने गांव लौटेंगी और यहां के विकास में नई जान फूंकेंगी। गांव लौटी साक्षी ने अपने इरादे को हकीकत में बदलते हुए ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड़ा और गांववासियों का भरोसा जीतकर प्रधान चुनी गईं।
साक्षी का कहना है कि वह अपनी पढ़ाई से मिली तकनीकी समझ और शहर में बिताए अनुभव का इस्तेमाल गांव के विकास में करेंगी। उनका सपना है कि गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के बेहतर अवसर पैदा किए जाएं….ताकि युवाओं को पलायन न करना पड़े और महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन सकें।
गांव वाले भी साक्षी से बेहद उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि यह नई सोच और जोश गांव की तस्वीर बदल देगा। साक्षी ने यह साबित कर दिया है कि अगर इरादे मजबूत हों, तो बदलाव की शुरुआत कोई भी कर सकता है…उम्र की नहीं, हौसले की ज़रूरत होती है।






