Chamoli News

चमोली की डॉ. सपना नेगी को मिली INI CET परीक्षा में कामयाबी, देश में हासिल किया 9वां स्थान


Sapna Negi: Aiims INI CET exam 9th rank: Chamoli:- देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी मेहनत से नए कीर्तिमान रच रही हैं। अपनी प्रतिभा, मेहनत और संकल्प से कामयाबी हासिल कर इन बेटियों ने असमानता का भेद भी कम किया है। यही कारण है कि आज की बेटियां दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन रही हैं। एक ऐसी ही बेटी है, मूल रूप से चमोली जिले की रहने वाली सपना नेगी। डॉक्टर सपना नेगी ने अपने पहले ही प्रयास में एम्स दिल्ली द्वारा आयोजित इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (आईएनआई सीईटी) में सफलता हासिल कर ली है। ( INI CET topper from Uttarakhand)

वर्तमान में सपना का परिवार राजधानी देहरादून के मेहूंवाला के कैलाशपुर में रहता है। उनके पिता करन सिंह नेगी भारतीय सेना से कैप्टन पद पर सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि उनकी मां सुनीता देवी एक कुशल गृहिणी हैं। सपना बचपन से ही एक होशियार छात्रा रही हैं। उन्होंने दून मेडिकल कॉलेज से हाल ही में एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है। इस दौरान वे फर्स्ट, सेकेंड एवं थर्ड इयर में अपने बैच में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर कालेज टापर भी रही। फाइनल इयर के परीक्षा परिणामों में सपना को पूरे कालेज में दूसरा स्थान मिला था। (Sapna Negi INI CET, Chamoli)

Join-WhatsApp-Group

एम्स दिल्ली द्वारा बीते रोज इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (आईएनआई सीईटी) के परिणाम घोषित किए गए थे। इस परीक्षा में सपना ने 99.9 परसेंटाइल हासिल कर देश भर में नौवीं रैंक हासिल की है। एमबीबीएस के तृतीय वर्ष से ही उन्होंने इस प्रवेश परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी थी। सपना रेडियोलॉजी या मेडिसिन विभाग में दाखिला पाना चाहती है। उन्होंने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों के साथ ही अपनी कड़ी मेहनत एवं लगन को दिया है। सपना की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है। (Sapna Negi INI CET topper)

क्या है एम्स की आईएनआई सीईटी परीक्षा?

बताते चलें कि आईएनआई सीईटी देश भर के प्रतिष्ठित एम्स एवं अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों- एमडी, एम‌एस, डीएम, एमसीएच एवं एमडीएच में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा है। इस प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही देश के आठ एम्स, जेआईपीएम‌ईआर पुदुचेरी, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, निमहांस बेंगलुरु जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला मिलता है। इस वर्ष इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन 19 मई को किया गया था। अब अगले माह जून में काउंसलिंग के पश्चात जुलाई माह में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी। (AIIMS INI CET exam)

To Top