
Saara Rana: Uttarakhand: NDA: Khatima: भारतीय सेना में शामिल होने का सपना अब बेटियां देख भी रही हैं और उसे साकार भी कर रही हैं। खटीमा के नोजगे पब्लिक स्कूल की छात्रा सारा राणा का चयन नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) में हुआ है। इसके साथ ही सारा स्कूल की पहली छात्रा बन गई है जो नेशनल डिफेंस एकेडमी में ट्रेनिंग करेंगी।
सफलता की कहानी
जानकारी के अनुसार सारा राणा ने यूपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर एनडीए-खड़कवासा, पुणे में प्रवेश पाया है। इस अद्भुत उपलब्धि पर स्कूल का प्रबंधन, प्रधानाचार्य और पूरा शिक्षण परिवार गर्व महसूस कर रहा है।
स्कूल एवं स्थानीय प्रतिक्रिया
प्रधानाचार्य आरिज अल्वी ने बताया कि सारा की इस सफलता से स्कूल के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा की लहर दौड़ी है। उन्होंने सारा के माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय परिवार को बधाई दी है।
एमडी सुरेंद्र कौर भी इस उपलब्धि से बहुत प्रसन्न हैं, उन्होंने सारा की मेहनत और लगन की सराहना की। उनके अनुसार, ऐसी सफलता न सिर्फ सारा की व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि पूरे खटीमा ब्लॉक व क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।






