Nainital-Haldwani News

सरस मेले में सूचना उप निदेशक को पहनाई हथकड़ी ,चौंक गए सभी प्रशासनिक अधिकारी


हल्द्वानी: सरस मेले के मंच प्रभारी उप निदेशक सूचना को जादू का कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे कनौजिया मैजिक ग्रुप के जादूगर रामकृष्ण कनौजिया ने सूचना उप निदेशक एवं नोडल अधिकारी योगेश मिश्रा को सार्वजनिक रूप से हथकड़ी लगा दी। इस दृश्य को देखकर प्रशासनिक अधिकारी, कलाकार और दर्शक दंग रह गए।

सूचना उप निदेशक एवं नोडल अधिकारी

जादूगर रामकृष्ण  कनौजिया ने कहा कि अमूमन पुलिस अपराधियों को हथकड़ी लगाती है लेकिन जादूगर भी हथकड़ी लगा सकता है। हम उसे हथकड़ी लगाते है जिससे हम बहुत प्यार करते ।सूचना उप निदेशक एवं नोडल अधिकारी योगेश  मिश्रा ने हमे इस मुकाम तक पहुंचाया है लिहाजा हम इन्हें प्यार भी करते हैं और इनका सम्मान भी करते हैं। हमने सूचना उप निदेशक एवं नोडल अधिकारी योगेश मिश्रा को अपने साथ हथकड़ी में इसलिए बांधा कि इनका साथ कभी भी कलाकारों से न छुटे।

Join-WhatsApp-Group

अपने सम्बोधन में  सूचना उप निदेशक एवं नोडल अधिकारी  ने कहा कि हथकड़ी की कल्पना अपराधी से जोड़ती है लेकिन प्यार की हथकड़ी हमें आपस में जोड़ती है। हमें चाहिए कि हम किसी भी प्रांत, भाषा या मजहब के हो लेकिन प्यार की हथकड़ी से एक जुट रह कर मजबूत भारत बनाए। देर रात्रि तक चले कार्यक्रम में एडीएम हरवीर सिंह तथा हेमलता भट्ट ने ‘‘किसी राह पर किसी मोड़ पर’’ युगल गीत पेश कर दर्शकों की तालियां बटोरी वहीं हरीश भट्ट तथा हेम भट्ट की युगल प्रस्तुति पर चांद सा रोशन चेहरा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बता दें कि हल्द्वानी स्थित एमबीपीजी ग्राउंड पर 14 जनवरी से 26 जनवरी तक सरस मेले का आयोजन हो रहा है।

 

To Top