Haldwani Success Story: Young Inspiration for Youth: Sarthak Sammal Bindukhatta:
उत्तराखंड के हर युवा में जो जज्बा फ़ौज के लिए दिखाई देता है वो अचानक नहीं आता वो जज्बा उनके जन्म के साथ उनमें भी जन्म लेता है। बचपन से ही फ़ौज और फौजियों की कहानियां सुनते हुए बड़े होने वाले यहाँ के बच्चे अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए कई बड़े-बड़े आयाम स्थापित कर जाते हैं। एक ऐसे ही होनहार बच्चे को हाल ही में प्राप्त हुई सफलता से हम आपको परिचित कराने जा रहे हैं। जिला नैनीताल, लालकुआँ के बिन्दुखत्ता क्षेत्र में रहने वाले सार्थक सम्मल ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। सार्थक हिमालयन पब्लिक स्कूल किच्छा में कक्षा 5 के छात्र है।
सार्थक की इस उपलब्धि से उनके परिवार में जो ख़ुशी का माहौल है वो बताया नहीं जा सकता। सार्थक की माता शीतल सम्मल एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ती हैं वहीं पिता किशन सम्मल किसान हैं। अपने बेटे की इस उपलब्धि में अपने जीवनभर की ख़ुशी पा रहे सार्थक के माता-पिता को ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। पत्रकारों से बात करते हुए वे दोनों बताते हैं कि भले ही सार्थक की उम्र अभी भी कम है लेकिन इससे भी कम उम्र से ही वो पढ़ाई और अपने लक्ष्य को लेकर काफी गंभीर है। अपने लक्ष्य की तरफ जाने वाले हर रास्ते को आज़माते हुए आज सार्थक ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा पार कर ली है। इससे पहले सार्थक ने आर्मी पब्लिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली थी। ।
सार्थक के चयन पर सांसद अजय भटट, विधायक मोहन बिष्ट, पूर्व विधायक हरीश चन्द्र दुर्गापाल, नवीन दुम्का, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमन्त द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला समेत शहर के कई प्रबुद्धजनों ने अपनी शुभकामनाएं सार्थक और उनके परिवार को प्रेषित की हैं। अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते हुए सार्थक ने एक और पड़ाव अपनी मेहनत और एकाग्रता से सफलतापूर्वक पार कर लिया है। देवभूमि उत्तराखंड के बच्चों की सफलता और उस सफलता से भविष्य में देश को होने वाला लाभ केवल हर्ष का विषय ना होकर पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनता जा रहा है।