Jobs

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने निकाली 2600 पदों पर भर्ती


SBI: CBO: Vacancy: अगर आप बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका आया है। भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के 2600 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

Ad

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन 9 मई 2025 से शुरू हो चुके हैं और उम्मीदवार 29 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन प्रक्रिया आईबीपीएस (IBPS) के माध्यम से की जा रही है और इसके लिए लिंक ibpsonline.ibps.in पर एक्टिव है।

Join-WhatsApp-Group

परीक्षा का आयोजन जुलाई 2025 में संभावित है, जिसकी पुष्टि जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम के माध्यम से की जाएगी।

🔸 विभिन्न सर्किलों में रिक्त पदों का विवरण:

एसबीआई की यह भर्ती देशभर के विभिन्न सर्किलों में निकाली गई है। नीचे टेबल के माध्यम से आप सर्किलवार रिक्तियों की संख्या देख सकते हैं:

सर्किलरिक्तियां
उत्तर प्रदेश280
दिल्ली/उत्तराखंड/हरियाणा/उत्तर प्रदेश30
मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़200
राजस्थान201
ओडिशा100
तेलंगाना230
पश्चिम बंगाल/सिक्किम/अंडमान-निकोबार150
महाराष्ट्र/गोवा350
असम/दादरा नगर हवेली/दमन दीव240
आंध्र प्रदेश180
कर्नाटक250
जम्मू-कश्मीर/लद्दाख/हिमाचल/हरियाणा/पंजाब80
तमिलनाडु/पुदुचेरी120
केरल/लक्षद्वीप90
कुल पद2600

🔹 योग्यता और पात्रता:

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंसी या कॉस्ट अकाउंटेंसी जैसे क्षेत्र से पढ़े अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

खास बात यह है कि कोई पूर्व अनुभव आवश्यक नहीं है, यानी फ्रेशर्स भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

To Top