
SBI: JOBS: VACANCY: बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर आया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत कुल 122 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
इस भर्ती में तीन अलग-अलग पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें सबसे अधिक 63 पद मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) के लिए आरक्षित हैं। वहीं मैनेजर (प्रोडक्ट्स–डिजिटल प्लेटफॉर्म्स) के लिए 34 पद और डिप्टी मैनेजर (प्रोडक्ट्स–डिजिटल प्लेटफॉर्म्स) के लिए 25 पद तय किए गए हैं।
वेतनमान और सुविधाएं
चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक सैलरी के साथ बैंकिंग सेक्टर की कई सुविधाएं मिलेंगी। मैनेजर पद के लिए बेसिक पे ₹85,920 से ₹1,05,280 प्रतिमाह तक होगा, जबकि डिप्टी मैनेजर को ₹64,820 से ₹93,960 प्रतिमाह तक सैलरी मिलेगी। इसके अलावा एचआरए, डीए, पीएफ, मेडिकल, परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव और लीव ट्रैवल कन्सेशन जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी।
योग्यता और आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन, एमबीए (फाइनेंस), सीए, सीएफए, आईसीडब्ल्यूए, बीई/बीटेक (कंप्यूटर साइंस) या मास्टर डिग्री होना जरूरी है। आयु सीमा पदानुसार अलग-अलग है—
मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट): 25 से 35 वर्ष
मैनेजर (डिजिटल प्लेटफॉर्म्स): 28 से 35 वर्ष
डिप्टी मैनेजर (डिजिटल प्लेटफॉर्म्स): 25 से 32 वर्ष
चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा। आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए ₹750 है, जबकि SC/ST/PwD अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क है।
आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार SBI की वेबसाइट पर जाकर “Careers” सेक्शन में “Current Openings” पर क्लिक करें। संबंधित पद का चयन कर पहले रजिस्ट्रेशन करें, फिर लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें। फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट अवश्य निकालें।






