हल्द्वानी: मेधावी छात्रों के लिए हल्द्वानी मोतीनगर स्थित शैमफॉर्ड स्कूल में स्कॉलरशिप टेस्ट परीक्षा हो रही है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को स्कूल की तरफ से स्कॉलरशिप दी जाएगी। यह परीक्षा 24 मार्च और 31 मार्च ( 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक) को स्कूल परिसर में होगी।
स्कॉलरशिप टेस्ट में 6 से 11 तक के विद्यार्थी बैठ सकते हैं। इसके लिए उन्हें 23 मार्च और 29 मार्च से पहले पंजीकरण करना होगा। यह टेस्ट साइंस, आर्ट्स,कॉमर्स और हाईस्कूल लेवल के छात्रों के लिए है। स्कूल का मकसद इस टेस्ट से सामने आए विद्यार्थियों को भविष्य के कॉम्पिटिशन परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। इसके अलावा जूनियर छात्रों के बेसिक्स को मजबूत करने के लिए स्कूल प्रैक्टिल बेस नॉलेज पर ध्यान दे रहा है।
वहीं ये पहला सत्र होगा जब शैमफॉर्ड स्कूल में 11वीं की कक्षाएं भी शुरू होगी। स्कूल की शुरुआत तीन साल पहले हुई थी और इतने कम वक्त में उसने अपनी कार्यशैली से सीनियर सेकेंडरी का दर्जा प्राप्त कर लिया। स्कूल अपनी स्मार्ट शिक्षा प्रणाली के लिए शहर में विख्यात है। वहीं स्कूल के छात्र ना सिर्फ स्कूल में बल्कि विभिन्न मुहीम में समाज को अपने साथ लेकर चलते है।