Pauri News

उत्तराखंड में 7 साल के मासूम पर बाघ ने किया हमला, DM ने स्कूलों में दो दिन का अवकाश किया घोषित


Uttarakhand news: उत्तराखंड में बाघ का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन बाघ लोगों और मासूम बच्चों को अपना निवाला बना रहा है। एक और दिल दहला देनी वाली घटना पौड़ी गढ़वाल जिले के जाखणीधार तहसील से सामने आ रही है। जहां पर बाघ ने एक सात वर्षीय बच्चे पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल किया है। बाघ के बढ़ते आतंक को देखते हुए क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं गुलदार की सक्रियता को देखते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान ने कई विद्यालयों में दो दिन का अवकाश घोषित किया है। ( Tiger attack )

क्षेत्र में दहशत का माहौल

बता दें कि बीते शनिवार को पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम ठान्गर निवासी 7 वर्षीय कार्तिक अपने छोटे भाई के साथ घर से 10 मीटर दूर शौच करने के लिए गया था। लेकिन वहां पर घात लगाये बाघ ने कार्तिक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसके बाद बच्चे को उपचार के लिए सबसे पहले सतपुली अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया था। बच्चे की हालत अब खतरे से बाहर है। तो वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठान्गर के आसपास बाघ की सक्रियता बढ़ गई है। जिसके चलते पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। ( School closed for two days after tiger attack )

Join-WhatsApp-Group

23 और 24 सितंबर को अवकाश घोषित

बच्चों और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल एवं उप जिलाधिकारी जाखणीखाल द्वारा छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए राजकीय इंटर कॉलेज कैंडुल ठान्गर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कैंडुल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठान्गर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय डलग्वाडी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नेरुल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बागी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय हतनूड, राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय हतनूड, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोगठा में 2 दिन का अवकाश घोषित किए जाने का अनुरोध किया था। जिस पर जिलाधिकारी आशीष चौहान ने उक्त सभी विद्यालयों समेत आंगनबाड़ी केंद्रों में 23 और 24 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया है।( School closed for two days after tiger attack in Dwarikhal, pauri )

To Top