Uttarakhand news: School closed: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में कांवड़ मेला शुरू हो चुका है। जिला प्रशासन ने कांवड़ मेले के चलते पहली कक्षा से लेकर 12वीं क्लास तक के सभी स्कूलों को 27 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। ( School closed from 27th July to 2nd August )
27 जुलाई से 2 अगस्त तक स्कूल बंद
उत्तराखंड में हर साल सावन के महीन में कांवड़ मेला लगता है। इस दौरान बड़ी संख्या में कांवड़िएं हरिद्वार हरकी पैड़ी गंगा जल लेने के लिए पहुंचते हैं। इस दौरान हरिद्वार में मेला प्रारंभ होने के साथ ही जनपद में कांवड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे सड़क मार्गों पर भारी भीड़ हो रही है। इसको ध्यान में रखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने 27 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। ( School closed from 27th July to 2nd August in haridwar )
रूट डायवर्जन और कई मार्ग बंद
हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने अपने आदेश में कहा कि कांवड़ मेले की शुरुआत होने की वजह से रोजाना कांवड़ियों की संख्या अत्यधिक बढ़ रही है। ऐसे में रूट डायवर्जन और कई मार्गों को बंद करना पड़ रहा है। छात्रों और स्थानीय लोगों को परेशानी न हो इसलिए स्कूलों को बंद किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने इस आदेश में 27 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक हरिद्वार के तमाम आंगनबाड़ी को भी बंद करने के निर्देश दिए हैं। ( School closed from class 1 to class 12th from 27th July to 2nd August in haridwar )