Uttarakhand News

बारिश का अलर्ट, इन तीन जिलों में स्कूलों की हुई छुट्टी


देहरादून: मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पौड़ी, चंपावत और पिथौरागढ़ में समस्त स्कूलों में अवकाश घोषित करने का फैसला तीनों जिलों के जिलाधिकारी ने लिया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। स्कूलों के अलावा आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। आदेश के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने 08 अक्टूबर, को उत्तराखण्ड राज्य के कुछ जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं कहीं अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना जताई है।

वहीं छात्र- छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारियों ने समस्त शासकीय व अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। उपयुक्त आदेश में प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल/ अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों/ कार्यालयों में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। वहीं आदेश का पालन नहीं करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Join-WhatsApp-Group
To Top