Nainital-Haldwani News

स्कूल इंडिया कप में इंस्पिरेशन और दून स्कूल की जीत ने बढ़ाया क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांच

Ad

हल्द्वानी:  मेलकानी क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित स्कूल इंडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल और दून पब्लिक स्कूल ने जीत दर्ज की।

दिन के पहले मुकाबले में इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल ने नैनी वैली पब्लिक स्कूल को 21 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल निर्धारित 20 ओवर में 146 रन बनाए। इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल की ओर से बल्लेबाजी में  यमन पांडे ने सबसे ज्यादा 62 रनों का योगदान दिया । वहीं शिवम गिरी ने 30 रन बनाए। नैनी वैली की ओर से गेंदबाजी में राज जोशी ने तीन विकेट अपने नाम किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी  नैनी वैली की टीम निर्धारित 20 ओवर में 125 रन ही बना सकी। नैनी वैली की ओर से  बल्लेबाजी में भविष्य ने 30, राज 19 और आर्यव्रत ने 18 रन बनाए,वहीं इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल की ओर से गेंदबाजी में सूरज ने 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए और मैच को 21 रनों से इंस्पिरेशन के पक्ष में कर दिया।

दिन का दूसरा मुकाबला एवरग्रीन पब्लिक स्कूल और दून पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। दून स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 124 रन बनाए। दून स्कूल की ओर से बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा रितेश ने 21 रन बनाए। गेंदबाजी में एवरग्रीन की ओर से  निकित 5 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एवरग्रीन की टीम  88 रन ही बना सकी और दून की टीम ने इस मुकाबले को 37 रनों से अपने नाम कर लिया।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top