Uttarakhand News

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी, इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित

Ad

Uttarakhand: Rain: School: Closed: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा भारी बारिश की चेतावनी जारी किए जाने के बाद उत्तराखंड के कई जिलों में प्रशासन ने एहतियातन स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। चमोली और अल्मोड़ा जनपद में 13 और 14 अगस्त को सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। वहीं, बागेश्वर जिले में 13 अगस्त को स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया गया है।

प्रशासनिक आदेश के अनुसार, यह निर्णय मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित तिथियों पर जिले के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी और निजी विद्यालय पूरी तरह बंद रहेंगे। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में भी गतिविधियां स्थगित रहेंगी।

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में राज्य के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना जताई है। चेतावनी में विशेषकर निचले इलाकों में जलभराव, भूस्खलन और यातायात प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग व जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

चमोली, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों के संबंधित विद्यालयों को निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को समय से सूचना मिल सके। साथ ही, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी आदेशों की जानकारी दी गई है, जिससे वे केंद्रों में आने वाले बच्चों और गर्भवती महिलाओं को अग्रिम सूचना दे सकें। यह कदम न केवल विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा बल्कि खराब मौसम के दौरान होने वाली संभावित दुर्घटनाओं से भी बचाव में मदद करेगा। प्रशासन ने साफ किया है कि मौसम की स्थिति में सुधार के बाद ही विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र पुनः संचालित होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top