
Uttarakhand: Rain: Alert: Schools: Closed: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है। मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट के चलते उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने शनिवार, 30 अगस्त को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन की छुट्टी घोषित की है।
आदेश के अनुसार, कक्षा 12 तक के सभी सरकारी, अर्धसरकारी और निजी विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
दरअसल, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने 29 अगस्त से 4 सितंबर तक प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने और तेज वर्षा की संभावना जताई है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने 30 अगस्त को देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और पौड़ी जनपदों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है।






