
Uttarakhand News: Schools: Snowfall: उत्तराखंड में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। सुबह से ही कई जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई, जो शाम तक पूरे प्रदेश में फैल गई। बसंत के मौसम में हुई इस बर्फीली बारिश से जहां लोगों को मौसम की तपिश से राहत मिली, वहीं दैनिक जीवन पर इसका असर भी साफ नजर आया।
लगातार बिगड़ते मौसम को देखते हुए राज्य के कई जिलों में एहतियाती कदम उठाए गए हैं। पिथौरागढ़, नैनीताल, उत्तरकाशी, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल, ऊधम सिंह नगर, चमोली, अल्मोड़ा, देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और टिहरी गढ़वाल जिलों में कक्षा 12 तक के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी और निजी विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार, 24 जनवरी को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इसके बाद रविवार है तो ऐसे में स्कूलों में दो दिन का अवकाश रहेगा।
जिला प्रशासन ने यह निर्णय लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को ध्यान में रखते हुए लिया है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में 23 और 24 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम से जुड़ी चेतावनियों का पालन करें।






