Nainital-Haldwani News

धारी, ओखलकांडा और रामगढ़ में तीन दिन तक बंद रहेंगे स्कूल

Ad

नैनीताल: जनपद नैनीताल के धारी, ओखलकांडा एवं रामगढ़ विकासखंडों में मानव-वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को तीन दिनों के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है।

जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नैनीताल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, क्षेत्र में जंगली जानवरों की सक्रियता में वृद्धि तथा दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण बच्चों का विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुँचना असुरक्षित हो गया है। इससे छात्रों एवं छोटे बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है।

आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अंतर्गत धारी, ओखलकांडा और रामगढ़ विकासखंडों में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) तथा आंगनबाड़ी केंद्र 15 जनवरी से 17 जनवरी 2026 तक (तीन दिवस) बंद रहेंगे।

आदेश छात्रों, आंगनबाड़ी बच्चों तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर समान रूप से लागू होगा। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इस अवधि में किसी भी बच्चे को विद्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र न बुलाया जाए। साथ ही वन विभाग, पुलिस विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थिति की सतत निगरानी की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top