Nainital-Haldwani News

मौसम विभाग का बारिश का अपडेट, नैनीताल जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

Ad

Alert: Uttarakhand: Rain: Nainital: भारत मौसम विभाग, देहरादून ने आज 29 जून 2025 की दोपहर 1:30 बजे मौसम को लेकर अहम जानकारी जारी की है। विभाग के मुताबिक, कल यानी 30 जून 2025 को नैनीताल जनपद के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। इसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, गरज-चमक के साथ तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है।

फिलहाल जिले के कई मैदानी और पर्वतीय इलाकों में बारिश हो रही है, और अनुमान है कि नदियों, नालों और गधेरों में पानी का बहाव तेज हो सकता है।

इन्हीं हालातों को ध्यान में रखते हुए, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए कल 30 जून 2025, दिन सोमवार को जिले के सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी और निजी स्कूल — जो कक्षा 1 से 12 तक संचालित हैं — के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

हालांकि, यह साफ कर दिया गया है कि सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक और अन्य स्टाफ को अपने-अपने संस्थानों और कार्यालयों में तय समय पर उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।

तो अभिभावक ध्यान दें — कल स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे, लेकिन शिक्षकों और कर्मचारियों को उपस्थित रहना होगा।

Ad
To Top