Nainital-Haldwani News

नैनीताल जिले में बुधवार को भी बंद रहेंगे सभी स्कूल

Ad

Nainital District: Schools: Rain: Closed: नैनीताल जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। नदी-नाले उफान पर हैं और कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने जिले में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके मद्देनज़र जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए एक से 12वीं तक के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को सुरक्षित घर पर रखें और खराब मौसम में अनावश्यक रूप से बाहर जाने से बचें।

भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन टीमों को पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है। संवेदनशील और भूस्खलन-प्रवण क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके। जिला प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने, नदियों और नालों के किनारे जाने से बचने तथा मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। आने वाले 24 घंटे मौसम की दृष्टि से बेहद संवेदनशील बताए जा रहे हैं, ऐसे में सतर्कता और सुरक्षा ही जनहानि और नुकसान से बचने का सबसे प्रभावी उपाय मानी जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top