Nainital-Haldwani News

नैनीताल जिले में मंगलवार को भी सभी स्कूल बंद रहेंगे

Ad

Nainital District: School: Closed: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 2 सितम्बर 2025 (मंगलवार) को नैनीताल जिले में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि सभी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक), सरकारी व निजी स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्र एक दिन के लिए बंद रहेंगे। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। भारी बारिश के चलते नदियों-नालों में तेज बहाव, जलभराव और भूस्खलन जैसी घटनाएँ हो सकती हैं, जिससे संवेदनशील क्षेत्रों में खतरा बढ़ सकता है। जरूरत पड़ने पर विद्यालय प्रमुख की अनुमति से शिक्षकों व कर्मचारियों को बुलाया जा सकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान घर पर सुरक्षित रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top