देहरादून- उत्तराखंड में प्रारंभिक स्तरीय विद्यालयों की टाइमिंग बदली है। संचालन के संबंध में निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी और प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिसके अनुसार 5000 फीट से कम वाले स्कूलों को (ग्रीष्मकालीन) में एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 7.45 बजे से दोपहर एक बजे तक खुलेंगे।
वहीं (शीतकालीन) में स्कूल एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 9.15 बजे से दोपहर 3.30 तक खुलेंगे। बात 5000 फीट की ऊंचाई वाले स्कूलों की करें तो (ग्रीष्मकालीन) में एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 7.45 बजे से दोपहर एक बजे तक खुलेंगे। वहीं (शीतकालीन) में स्कूल एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 9.15 बजे से दोपहर 3.30 तक खुलेंगे।