Nainital-Haldwani News

नैनीताल जिले में सोमवार को सभी स्कूल रहेंगे बंद

Ad

 Nainital: School: Closed: Heavy Rain Prediction: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश का असर जनजीवन पर साफ़ दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग द्वारा नैनीताल समेत कई जिलों में 25 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसी के मद्देनज़र नैनीताल जिले के जिलाधिकारी ने एहतियातन कदम उठाते हुए आदेश जारी किया है कि जिले में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र कल बंद रहेंगे। यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम को लेकर सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। साथ ही नदी-नालों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें। आपदा प्रबंधन विभाग स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है और आवश्यकतानुसार राहत कार्यों के लिए तैयार है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top